डॉ.बी मीनाकुमारी के मा प्रौ सं निदेशक को एफ ए एस इ टी का फेलोशिप
डॉ.बी मीनाकुमारी को मत्स्य गिअर के सामग्रियों को सुधारने में और अंतरजलीय और समुद्री मात्स्यिकी क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए अकादमी आफ साईन्स इंजिनियरिंग और तकनोलोजी का फैलोशिप प्रदान किया गया । मुंबई में फरवरी 2009 को एफ एस आई के डायमंड जुबिलि समारोह में माननीय कृषि मंत्री, श्री शरद पवार जी ने यह फैलोशिप प्रदान की ।