InnerBanner

डॉ. निकिता गोपाल, के मा प्रौ सं कोचीन को पहचान

Bg
डॉ.निकिता  गोपाल, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक, केंद्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्‍थान कोचिन, ने मात्स्यिकी में लिंग विषय पर काम के लिए एशियन फिशरीज सोसाइटी मेटिट पुरस्‍कार  प्राप्‍त की । दक्षिण कोरिया के येयोसू में 30 अप्रेल 2013 को आयोजित 10 वें एशियन फिशरीज एंड एकवाकल्‍चर फोरम के उद्घाटन सत्र में यह पुरस्‍कार दिया गया । डॉ.निकिता  ने चौथै ग्‍लोबल सिंपोसियम ओन जेंडर इन अक्‍वाकल्‍चर एंड फिशरीज में भाग ली, उन्‍होने कार्यक्रम की अध्‍यक्षता की जहां 16 देशों से 25 प्रपत्र प्रस्‍तुत किए गए । के मा प्रौ सं के जेंड टी एम, बी पी डी यूनिट, कोचीन को 2013 के लिए उत्‍तम अग्रि बिजिनस इनकूबेटर पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ ।
सफल अग्रि बिजिनस के लिए, व्‍यापार योजना, और विकास एककों की सफलताओं को मान्‍यता देने के लिए इस पुरस्‍कार की स्‍थापनि की गई । एन आई ए आई, सी ए आर और एन ए आई पी का पहल है ।

यह पुरस्‍कार आंध्रप्रदेश कृषि मंत्री श्री के. लक्ष्‍मीनारायण ने डॉ.टी के श्रीनिवास गोपा निदेशक, के मा प्रौ सं और डॉ. सी एन. रविशंकर, प्रधान अन्‍वेषक जेड टी एम – बी पी डी एक्‍क को 25 अप्रेल 2013 को हैदराबाद में संपन्‍न एग्रिटेक्‍स 2013 के दौरान दी । 

 

Bg
Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)