ए के एम यू संस्था के आई टी सी जरूरतों पर ध्यान देता है । इंटरनेट, इ मेल, वीडियो कोनफेरेंसिंग और कंप्यूटर से संबंधित अन्य सुविधाओं पर यह जानकारी प्रदान करती है । ए के एम यु संस्थान के वेब साइट को और पेरमिसनेट को अद्यतन बनाती है । ए के एम यू लैन द्वारा 250 कंम्प्युटरों को इंटरनेट सुविधा प्रदान करते हैं । भारत सरकार के नेशनल नोलेज नेटवर्क द्वारा 1000 mbps लीज लाइन से के मा प्रौ सं जुडा हुआ है ।
ए के सम यू K7 एंटरप्रैज सुरक्षा प्रदान करती है । इस प्रकार वह आई सी टी क्षमता प्रदान करता है । यह कंम्प्यूटर में हो रहे हमलों को रोकने का काम करती है ।
ए के एम यू भा कृ अनु प-के मा प्रौ सं के वेबसाइट को संभालतेी है जो www.cift.res.in में उपलब्ध है । यह सर्वागं शोध गतिविधियां और संस्थान की उपलब्धियों को बताती है और संस्थान और ग्राहकों के बीच इंटरफेस के रूप में काम करती है । वेबसाइट की सामग्रियों को नियमित रूप से अद्यतन किया जाता है । प्रशिक्षण कार्यक्रम, तात्कालिक कर्मचारियों की नियंक्ति , निविदा सूचना, और अन्य जानकारियां वेबसाइट में दी जाती है , भा कृ अनु प के मा प्रौ सं में आई पी आधारित वीडियो कान्फेरेन्स की व्यवस्था है ए के एम यू इसे बखुबी बनाए रखता है अनुसंधान केंद्रों और अन्य संगठनों से शोध कार्यक्रमों के मानीटरन एवं मूल्यांकन के इस सुविधा का उपयोग किया जाता है ।
ए के एम यू पेरमिस्नेट के आधतन बनाए रखती है । इसमें कार्मिकों के व्यक्तिगत, पेशेवार एवं संवर्ग के अनुसार कार्मिकों की स्थिति की जानकारी मिलती है । इन जानकारियों को नियमित रूप से अधतन बनाया जाता है । के मा प्रौ से ने अनुसंधान केंद्रों के लिए यूसर नेम और पासवर्ड दिए हैं ताकि वे अपनी सूचनाएं अधतन कर सकें