InnerBanner

के बारे में

Bg
 

प्रशासन  के बारे में
 

 

केद्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्‍थान शुरूआत में 29-4-1957 में केद्रीय मात्स्यिकी शोध स्‍टेशन के रूप में जाना जाती थी । यह कृषि विभाग, खाद्य एवं कृषि मंत्रालय के तहद था । संस्‍था को अद्यतन नाम  1962 में दिया गया । 1 अक्‍तूबर 1967 से संस्‍था का प्रशासचिनकच नियंत्रण भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद  के तहद हुआ ।
     संस्‍था का मुख्‍यालय कोचिन में है और अनुसंधान केंद्र वेरावल(गुजरात), विशाखपट्टणम (आंध्रप्रदेश ) और मुंबई (महाराष्‍ट्रा) में है अनुभाग भर्त्‍ती, पदोन्‍नति, पाटिवीक्षा की घोषण, पुष्टि, वैज्ञानिक और तकनीकी कर्मचारियों का पेशा उन्‍नति, अनुशासनिक/ सर्तकता मामले, कचहटी मामला, और नीति से संबंधित कार्यों पर काम करती है । मुख्‍यालय और शोध केद्रों के कर्मचारियों के व्‍यक्तिगत फाइलों का काम भी अनुभाग द्वारा किया जाता है ।
कर्मचारियों का विवरण इस प्रकार है ।
 

1-2-2015 में स्थिति

 

वर्ग
मंजूरीकृत
भर्त्‍ती
रिक्‍त
वैज्ञानिक
तकनीकी
प्रशासनिक
अतिरिक्‍त
सहायक
कुल
 
95
127
81
05
63
371
 
62
106
59
03
44
274
 
33
21
22
02
19
97
 
 
 

मुख्‍यालय /केंद्रों में कर्मचारियों की स्थिति 1.2.2015 में

 

वर्ग
मुख्‍यालय
मुंबई
वीरावल
विशाखपट्टणम
बुरला
कुल
वैज्ञानिक
तकनीकी
प्रशासनिक
अंतिरिक्‍त
सहायक
 
44
81
47
01
21
194
 
04
05
02
-
03
14
 
06
08
04
02
11
31
 
08
11
06
-
06
31
 
-
01
-
-
03
04
 
62
106
59
03
44
274
 


  

Bg
Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)