भाकृ अनु प - के मा प्रौ सं में अनोखा हिन्दी सप्ताह संपन्न
भाकृ अनु प - के मा प्रौ सं में अनोखा हिन्दी सप्ताह संपन्न
देश में कोविड - 19 के संकट कालीन परिस्थितिवश भा कृ अनु प - के मा प्रौ सं कोचिन में कोविड के सभी सावधानियों का पालन करते हुए एक उत्साहदायी वातावरण में 14 सितंबर 2020 को विशेष अनोखा हिन्दी समारोह मनाया गया ।
- सम्माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राजमंत्री
श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं माननीय डॉ.त्रिलोचनमहोपात्र,महानिदेशक,भा कृ अनु प,एवं सचिव डेयर के हिंदी दिवस संदेश संस्थान के वेबसाइट,फेसबुक वट्विटर पर प्रदर्शित किये गए ।
- समाचार वाचन एवं अशुभाषण हिंदी प्रतियोगिताएँ आयोजितकी गई, जिसमें कर्मचारियों ने तहे दिल से भाग लिया । विजेताओं को नकद्द पुरस्कार दिए गये ।
- राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार की प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत तीन कर्मचारियों को वर्ष के दौरान हिंदी में किए गये मूल कार्यों के प्रति प्रोत्साहन नकद पुरस्कार प्रदान किए गए ।
- संस्थान में इस वर्ष राजभाषा के विशेष व्यावहारिक कार्यक्रम का अनुपालन किया गया ।

निदेशक डॉ.सी.एन.रविशंकरवर्चुयल माध्यम व्दारा संस्थान के कर्मचारियों को संकल्पशील हिंदी दिवस संदेश देते हुए।
- 14 सितंबर को प्रात: 10.30 बजे निदेशक महोदय डॉ.सी.एन.रविशंकर नेगूगल मीट द्वारा संस्थान के सभी कर्मचारियों को हिंदी दिवस संदेश प्रस्तुत किया । निदेशक महोदय ने संस्थान द्वारा राजभाषा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों को रेखांकित किया एवं संस्थान के राजभाषा विभाग को प्राप्त दक्षिण पश्चिमीक्षेत्रीय पुरस्कार एवं परिषद द्वारा पुरस्कृत राजर्षि ठंडन पुरस्कार प्राप्ति पर प्रशंसनात्मक बधाई दी । निदेशक महोदय ने संतोष प्रकट किया कि इस संस्थान में वैज्ञानिक, प्रशासनिक, वित्तलेखा एवंतकनीकी क्षेत्रों में राजभाषा का व्यावहारिक अनुपालन हो रहा है ।
- निदेशक महोदय ने कोविड के मार्गदर्शी परामर्शिकाएँ(advisories) विविध क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित किए जाने पर राष्ट्रीय एवं अंर्ताराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त ख्याति पर सभी वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी ।
- निदेशक महोदय ने सभी अनुसंधान केंद्र (वीरावल, मुंबई एवं विशाखपट्टम) के प्रभारी वैज्ञानिकों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ दी ।
- इस अवसर पर विस्तार सूचना एवं सांख्यिकी प्रभाग संबंधी ई सार पुस्तिकाका वर्चुयल माध्यम से विमोचन किया गया।
क्रमसं |
दिनांक |
राजभाषा गतिविधि |
उत्तरदायी अधिकारी |
1 |
07.09.2020 |
ईआफिस में यूनिकोड के माध्यम से हिंदी में नोटिंग |
वप्र अ द्वारा प्रशासन
|
2 |
08.09.2020 |
आंतरिक ई मेल हिंदी में भेजना |
प्रशासन |
3 |
09.09.2020 |
उपस्थिति रजिस्टर में हिंदी में हस्ताक्षर करना |
सभी |
4 |
10.09.2020 |
राजभाषा अनुपालन में स प्र अ का उत्तरदायित्व - राजभाषा कार्यशाला |
डॉ.जे.रेणुका
उपनिदेशक (राजभाषा)
|
5 |
11.09.2020 |
संस्थान से अन्य संस्थानों को भेजे जानेवाले सभी
ई मेल हिन्दी में ही भेजना
|
सभीप्रभाग/प्रशासन/
ए के एमयू
|

Honourable Agriculture Mininsters message
Our respected DG, ICAR's messages