InnerBanner

‘हिन्दी में शोध पत्र लेखन’ पर हिन्‍दी कार्यशाला

  • Home
  • News & Events |
  • ‘हिन्दी में शोध पत्र लेखन’ पर हिन्‍दी कार्यशाला

‘हिन्दी में शोध पत्र लेखन’ पर हिन्‍दी कार्यशाला

27 सितंबर 2023 को ‘हिन्दी में शोध पत्र लेखन’ विषय पर संस्‍थान के मुख्‍यालय, कोचिन में हिन्‍दी कार्यशाला आयोजित की गई। इसकी संकाय सहायता डॉ.निकिता गोपाल, प्रभारी प्रभागाध्‍यक्ष, विसूसां प्रभाग द्वारा प्रदान की गई। अपने संबोधन में उन्होंने हिंदी और अन्य भाषाओं के बारे में चर्चा की, हिंदी भाषा से संबंधित इंटरनेट पर उपलब्ध उपयोगी लिंक के बारे में जानकारी प्रदान की। सहभागियों को अपने वैज्ञानिक कार्यों में हिंदी का उपयोग करने के प्रयास करने पर जोर दिया, हिन्दी में शोध पत्र लेखन विधि एवं प्रक्रिया को समझया गया। उपस्थित वैज्ञानिकों से व्यक्तिगत रूप से या समूहों में लोकप्रिय लेख लिखने के लिए प्रेरित किया गया।

 

  

 

इससे पहले विषय विशेषज्ञ एवं सहभागियों का स्‍वागत डॉ.पी.शंकर, सहायक मुख्‍य तकनीकी अधिकारी द्वारा किया गया और उपस्थित से अनुरोध किया कि संकाय का विषय में लंबे अनुभव का फायदा उठाएं और अंत में डॉ.देवानंद उचोय, वैज्ञानिक ने संकाय महोदया को औपचारिक धन्‍यवाद ज्ञापित किया।

Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)