InnerBanner

भाकृअनुप-केमाप्रौसं, कोच्चि ने आईटीईसी कार्यक्रम का आयोजन

Bg

भाकृअनुप-केमाप्रौसं, कोच्चि ने आईटीईसी कार्यक्रम का औद्योगिक त्‍स्‍य और शेलफिश प्रसंस्करण से उच्च मूल्य के माध्यमिक उत्पादों के उत्पादन के लिए प्रोटोकॉल 25 नवंबर 2019 से 21 दिसंबर, 2019 तक आयोजन किया। कार्यक्रम आईटीईसी, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया। 11 विभिन्न आईटीईसी भागीदार देशों सूडान, इथियोपिया, तंजानिया, अर्जेंटीना, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ओमान, बोत्सवाना, ग्वाटेमाला, जिम्बाब्वे और मिस्र के 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.मेरिल जे.विलियम्स, विश्व मत्‍स्‍य  केंद्र के पूर्व महानिदेशक, मलेशिया और माननीय लाइफ मेंबर एशियन फिशरीज सोसाइटी (AFS), चेयर, जेंडर इन एक्वाकल्चर एंड फिशरीज (GAFS) ने निदेशक, भाकृअनुप-केमाप्रौसं, कोच्चि डॉ.रविशंकर सी.एन. के साथ-साथ आईटीईसी कार्यक्रम के पाठ्यक्रम निदेशक डॉ.अशोक कुमार के, भाकृअनुप-केमाप्रौसं के मत्‍स्‍य प्रसंस्करण प्रभाग के प्रभागाध्‍यक्ष और डॉ‌.ए.के.मोहंती, आईटीईसी समन्वयक, भाकृअनुप-केमाप्रौसं की उपस्थिति में किया

 

Bg
Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)