InnerBanner

भाकृअनुप-केमाप्रौसं को कृषि पोर्टल प्रशंसा प्रमाणपत्र प्राप्

Bg

भाकृअनुप के कृषि पोर्टल में भाकृअनुप-केंद्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान ने पिछले 6 वर्षों (2013-14 से 2019-2020 तक) के अपने सभी प्रकाशनों को अपलोड करने के लिए प्रशंसा प्रमाणपत्र प्राप्त किया। यह प्रमाण पत्र डॉ.साली एन थॉमस, प्रधान वैज्ञानिक और नोडल अधिकारी, कृषि, केमाप्रौसं द्वारा डॉ.त्रिलोचन महापात्र, महानिदेशक, भाकृअनुप और सचिव, डेयर से 10 दिसंबर 2019 को भाकृअनुप रिसर्च डेटा रिपॉजिटरी फॉर नॉलेज मैनेजमेंट की 4वीं राष्ट्रीय कार्यशाला के दौरान नई दिल्ली में प्राप्त किया गया।

Bg
Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)