InnerBanner

चेतना मास समारोह 2017

Bg

भा कृ अनु पके मा प्रौ सं में चेतना मास 2017 10.08.17 से 14.09.2017 तक मनाया गया। इस अवधि में कर्मचारियों के बीच सार लेखन, सामान्‍य ज्ञान, आशुभाषण, पोस्‍टर प्रस्‍तुती, समाचार वाचन, स्‍मृति प्रतियोगिता, राजभाषा अधिनियम धारा 3(3), गायन, अंताक्षरी और नाटक प्रतियोगिताएं चलाई गई।

चेतना मास समारोह 2017 क समापन समारोह 14.09.17 को संपन्‍न हुआ। डॉ.रविशंकर सी. एन., निदेशक, भा कृ अनु प-के मा प्रौ सं ने कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कि‍या। श्री.सुधांशु शेखर झा, आई आर एस, आयकर आयुक्‍त (अपील), कोचिन समारोह में मुख्‍य अतिथि थे। आपने हिन्‍दी भाषा की उत्‍पत्ति, मौजूदा रूप और महत्‍व पर प्रकाश डाले। मुख्‍य अतिथि ने ‘’कार्यालयीन व्दिभाषिक टिप्‍पणियां’’ नामक पुस्तिका का विमोचन भी किया। शुरू में डॉ.सुशीला मैथ्‍यू, विभागाध्‍यक्षा, ैव रसायन एवं पोषण प्रभाग ने स्‍वागत भाषण प्रस्‍तत की। डॉ.पी.शंकर, वरिष्‍ठ तकनीकी अधिकारी ने महानिदेशक, भा कृ अनु प, नई दिल्‍ली के अपील क पाठन किया। डॉ.जे.रेणुका, उप.निदेशक (राजभाषा) ने धन्‍यवाद ज्ञापित की। चेतना मास प्रतियोगिताओं में अधिक पुरस्कार जीतने पर श्री परसनाथ झा को राजभाषा प्रतिभा पुरस्कार प्रदान किया गया।  

 

श्री.सुधांशु शेखर झा, आई आर एस, आयकर आयुक्‍त (अपील), कोचिन समारोह   में मुख्‍य अतिथि का भाषण प्रदान करना

 

 ‘’कार्यालयीन व्दिभाषिक टिप्‍पणियां’’ नामक पुस्तिका का विमोचन

 

 

समापन समारोह के बाद सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजभाषा अनुभाग स्‍वागत गीत प्रस्‍तुत कि‍याकुमारी अश्‍वती और साथियों ने जय भारत महान नृत्‍य प्रस्‍तुत कि‍या। डॉ.ए.के.मोहंती और डॉ.एस.के.पांडा ने गीत प्रस्‍तुत कि‍ए, कुमारी नीरजा नायर ने मेलोडिका, साबुकुट्टन और साथियों ने समूह गान प्रस्‍तूत कि‍ए, कुमारी अश्विनि अशोकन और कुमारी मोडस्‍टी टी.जे. ने फिल्‍मी नृत्‍य प्रस्‍तुत कि‍ए। लाबिरिया से अंतराष्‍ट्रीय प्रशिक्षणार्थी विक्‍टर एफ नाह और बियाट्रिस न्‍यूलैंड ने नृत्‍य प्रस्‍तुत कि‍ए, डॉ.संतोष अलेक्‍स, वरिष्‍ठ तकनीकी अधिकारी ने समापन समारोह और सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का संचालन किया।

 

कुमारी अश्‍वती और साथियों की जय भारत महान नृत्‍य की प्रस्‍तुत

 

 

चेतना मास प्रतियोगिताओं में अधिक पुरस्कार जीतने पर श्री परसनाथ झा को राजभाषा प्रतिभा पुरस्कार प्रदान करना।

 

Bg
Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)