InnerBanner

भाकृअनुप-केन्द्रीय मात्स्यिकी प्रौद्योगिकी संस्थान, कोचिन में राजभाषा कार्यशाला संपन

Bg

संस्थान के प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए अक्‍तूबर 8, 2018 को विशेष रूप से कार्यालयीन प्रशासनिक कार्य में राजभाषा का व्‍यावहरिक प्रयोग विषय पर कार्यशाला संपन्‍न हुई। इस कार्यशाला का संयोजन डॉ.जे.रेणुका, उपनिदेशक (राजभाषा)  द्वारा किया गया।

सर्वप्रथम कार्यशाला के मूल उद्देश्‍य पर प्रकाश डालते हुए राजभाषा के प्रति संस्थान में निहित सकारात्‍मक वातावरण का श्रेय आदरणीय निदेशक महोदय डॉ.रविशंकर सी.एन.,का ही है, यह उपनिदेशक (राजभाषा)  ने अपने स्‍वागत भाषण में रेखांकित किया। डॉ.सुशीला मैथ्‍यू, प्रभागाध्‍यक्षा, जैवरसायन एवं पोषण एवं प्रभारी निदेशक ने सहभागियों को राजभाषा में विशेष रूचि के साथ कार्य करने के प्रति प्रेरित किया। श्री पी.जी.डेविस, वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारी ने इस अवसर पर सभी को बधाई दी। इस कार्यशाला में 24 प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।  

Bg
Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)