InnerBanner

भा कृ अनु प-के मा प्रौ सं ने केरल राज्य ऊर्जा संरक्षण प्रशस्ति प्रमाणपत्र - 2018 प्राप्त किया

Bg

भा कृ अनु प-केन्द्रीय मात्स्यिकी  प्रौद्योगिकी संस्थान, कोचि‍न को संस्थान/संगठनों की श्रेणी के तहत केरल राज्य में ऊर्जा संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में संस्थान की उपलब्धियों की सराहना में ऊर्जा संरक्षण प्रशस्ति प्रमाणपत्र - 2018 से सम्मानित किया गया है। डॉ.सुशीला मैथ्यू, प्रधान वैज्ञानिक और प्रभागाध्‍यक्ष, जैव रसायन और पोषण प्रभाग, और डॉ.एस.मुरली, वैज्ञानिक, श्रीमती पी.के. षैमा, सहायक मुख्य तकनीकी अधिकारी, श्री जी.गोपाकुमार, तकनीकी अधिकारी, श्री के.एस.बाबू, तकनीकी अधिकारी, अभियांत्रिकी प्रभाग, भा कृ अनु प-के मा प्रौ सं, कोचि‍न द्वारा 27 दिसंबर, 2018 को ऊर्जा प्रबंधन केंद्र, त्रिवेंद्रम, केरल में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्‍कार प्राप्‍त किया गया।

Bg
Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)