InnerBanner

भाकृअनुप-केमाप्रौसं में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह

Bg

भाकृअनुप-केमाप्रौसं ने 21 जून 2018 को कोचि‍न मुख्यालय में और अपने सभी अनुसंधान केंद्रों वेरावल, विशाखपट्टणम और मुंबई में  योग का चौथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया। भाकृअनुप-केमाप्रौसं मुख्यालय में योग समारोह डॉ.सुशीला मैथ्यू, प्रभारी निदेशक के स्वागत भाषण के साथ शुरू हुआ। इस दिन की अतिथि सुश्री मीरा मेनन, ईशा फाउंडेशन स्वयंसेवि‍का और उनके के सहयोगी श्री अंबडी कृष्णन मेनन थे। सुश्री मीरा ने अपने संबोधन में योग के महत्व पर बल दी और प्रतिभागियों को विभिन्न आसनों के बारे में बतायी जिन्‍हें बाद के सत्र में प्रदर्शित किए जाने थे। योग सत्र में लगभग 30 सदस्‍यों ने सक्रिय रूप से भाग लिए जो कि 90 मिनट तक चला। डॉ.बिंदु जे, नोडल अधिकारी ने बधाई भाषण प्रदान की।

िनांक  20 एवं 21 जून 2018 को भाकृअनुप-केमाप्रौसं के वेरावल अनुसंधान केंद्र में योग दिवस समारोह आयोजित किया गया। डॉ.दिवु डी, प्रभारी वैज्ञानिक, भाकृअनुप-केसमाअसं के वेरावल अनुसंधान केंद्र मुख्य अतिथि थे। श्री राजा चौधरी द्वारा निर्देशित योग पर एक लघु फिल्म को प्रदर्शन किया गया। कर्मचारियों के लिए योग पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। श्री ठाकर अभय (एम. ए, योग), निदेशक, अभयम, योग प्रशिक्षक, वेरावल, शांति मंत्र के साथ 24 कर्मचारियों के सदस्यों के योग सत्र का नेतृत्व किया, उसके बाद योग के विविध सिद्धांतों की भी चर्चा की गई। अभ्यास सत्र आम योग प्रोटोकॉल पर आधारित थे, जिसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया था। श्रीमती वी.रेणुका ने बधाई भाषण प्रदान की और डॉ.प्रजीत के.के., प्रभारी वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया।

 

 

दिनांक  21 जून 2018 को भाकृअनुप-केमाप्रौसं के विशाखपट्टणम अनुसंधान केंद्र में योग दिवस समारोह आयोजित किया गया। पूर्वाह्न को 1 .5 घंटे का एक योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें 25 कर्मचारी सक्रीय रूप से भाग लिए। श्रीमती जी.रूपा, योग प्रशिक्षक योग ग्राम, आंध्र विश्वविद्यालय ने योग के महत्व को बताते हुए विविध आसनों का प्रदर्शन की।

दिनांक  21 जून 2018, सुबह 11 बजे को भाकृअनुप-केमाप्रौसं के मुम्बई अनुसंधान केंद्र में योग दिवस समारोह आयोजित किया गया। श्रीमती रेखा चाटर्जी, योग प्रशिक्षक  मुख्य अतिथि थी। वे योग का महत्व बताते हुए श्वास अभ्यास जैसे विविध आसनों को प्रदर्शित की। भाकृअनुप-केमाप्रौसं के मुम्बई अनुसंधान केंद्र के 12 कर्मचारी सक्रीय रूप से इस योग सत्र में भाग लिए और वे इस पर अपनी दिलचस्‍पी को भी प्रकट किए।  

 

Bg
Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)