InnerBanner

एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला

Bg

    राजभाषा विभाग के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार इस संस्‍थान के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक एवं  वैज्ञानिकों के लिए एक हिन्‍दी कार्यशाला दिनांक 16 मार्च 2018 को आयोजित की गई। डॉ.रेणुका, उपनिदेशक (राजभाषा) ने इस अवसर पर निदेशक महोदय, संकाय सदस्‍य के साथ सभी उपस्थित का स्‍वागत की। निदेशक महोदय अपने संबोधन में सभी युवा वैज्ञानिकों को सूचित किए कि‍ आने वाले समय में अपने कामकाज में हिन्‍दी के प्रयोग पर स्‍कोर कार्ड में अंक दिए जा सकते है। अत: इस कार्यशाला को गंभीरता से ले और अधिक से अधिक अपना कार्य हिन्‍दी  में करने का प्रयास करें। डॉ.पी.शंकर, वरिष्‍ठ तकनीकी अधिकारी उपस्थित अतिथि वक्‍ता का परिचाय सभी को करवाया। श्री रमेश प्रभु, मुख्‍य राजभाषा अधीक्षक, एच पी सी एल, कोचिन द्वारा ‘कम्‍प्‍यूटर में यूनिकोड और मोबाइल के द्वारा हिन्‍दी’ विषय पर कक्षा का संचालन किया गया।

     अंत में श्री राधाकृष्‍ण नायर, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक व्‍दारा धन्‍यवाद ज्ञापन प्रस्‍तुत किया गया।

 

डॉ.रविशंकर, सी.एन. निदेशक महोदय का संबोधन

Bg
Bg

All rights reserved © Central Institute of Fisheries Technology (CIFT)